लखनऊ| एक कहावत है 'पर उपदेश कुशल बहुतेरे'l यदि बात आरटीआई के सिलसिले में की जाये तो यह कहावत 'आम आदमी पार्ट ' और इसके संयोजक अरविन्द केजरीवाल पर शत प्रतिशत चरितार्थ होती प्रतीत होती है l
क्या आप ऐसा मानेंगे कि जिस आम आदमी पार्टी के सभी दिग्गज चेहरे पूर्व में आरटीआई के अभियानों से जुड़े रहे हैं, जिसके संयोजक अरविन्द केजरीवाल आरटीआई के क्षेत्र में अतुलनीय प्रयास करने के लिए मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किये जा चुके हैं और जो पार्टी राजनैतिक दलों को आरटीआई के दायरे में लाने की हिमायती होने का दम भरने के साथ साथ पारदर्शिता से आगे भी लोकपाल जैसी संस्थाओं के गठन की समर्थन करती दिखाई सुनायी देती है| उसी आम आदमी पार्टी ने आरटीआई की अर्जी पर 30 दिनों में दिए जाने की अनिवार्यता बाली सूचना 50 दिनों में भी नहीं दी हैl
दरअसल लखनऊ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और इंजीनियर संजय शर्मा ने.............................................................
Read full story at given link