ऐश्वर्या ने ''कोलावेरी डी'' गाने से वोट डालने की अपील ऐश्वर्या ने ''कोलावेरी डी'' गाने से वोट डालने की अपीललखनऊ, चुनावी बुखार सभी के सर चड़कर बोल रहा है। युवा वर्ग तो चुनावों के लिए उत्साहित है ही पर अब तो बच्चे भी इस रंग मे रंगते नजर आ रहे है। टेलीविजन, इन्टरनेट और खुलेपन के इस महौल में बच्चे भी ऐसी समझदारी दिखा रहे है जो पहले बड़ो के लिए भी दुष्कर थी। इसकी जीती जागती मिसाल सिटी मान्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम लखनऊ की कक्षा पाँच की छात्रा दस वर्षीय ऐश्वर्या शर्मा है। जिसने समाज के प्रति अपने कर्तत्यो को पहचान कर आने वाले चुनावो में वोटरो को मत डालने के लिए जागरूक एवं उत्साहित करने हेतु मशहूर गाने ''कोलावेरी डी'' की धुन पर गाना बनाकर यू टयूब पर डाला है। ''मेरी मम्मी एक समाज सेविका हैं जो अक्सर चुनाव, वोट, नेता आदि के बारे मे बात करती हैं। टेलीविजन पर अन्ना हजारे जी का कार्यक्रम देखकर मुझे यह समझ में आया कि हमारे देश के अधिकतर नेता भ्रष्ट है। जब मैने अपनी मम्मी से इस बारे में बात की तो उन्होंने मुझे समझाया कि हम लोगों के वोट न डालने की वजह से सही नेता का चुनाव नहीं हो पाता है जिसकी वजह से समस्याऐं पैदा होती है। तभी मैने अपने फवरेट गाने ''कोलावेरी डी'' की धुन पर गाना बनाकर आने वाले चुनावों में वोटरो को जागरूक करने का सोचा।'' ऐश्वर्या ने बताया। अंग्रेजी भाषा का यह गाना ऐश्वर्या ने स्वयम् लिखा, गाया व रिकार्ड किया है। इस बारे में पूछने पर ऐश्वर्या ने बताया कि वह अपने मम्मी पापा को सरप्राइज देना चहती थी इस लिए उसने पहले इन्टरनेट की मदद से ''कोलावेरी डी'' गाना और उसके बोल डाउनलोड किये और फिर अपनी सोशल स्टडीज की किताबों और इन्टरनेट पर गूगल की मदद से चुनाव व वोट सम्बन्धी शब्दों का चयन कर उन्हें ''कोलावेरी डी'' गाने के बोलों की जगह प्रति स्थापित कर दिया। '' मैने पहले किताबों को मेज पर रखकर कैमरा सेट किया फिर सोफे पर बैठकर यह गाना रिकार्ड किया है'' ऐश्वर्या ने बताया। ऐश्वर्या की माँ उर्वशी शर्मा जो एक समाज सेविका भी है, अपनी बेटी के इस कार्य से अत्यधिक उत्साहित है। ''जब ऐश्वर्या ने मुझे यह गाना कैमरे में दिखाया तो मैने इसे कम्प्यूटर पर स्थानान्तरित कर के देखा। गाना देख कर मै आश्चर्यचकित रह गई और मैने गाना यू ट्यूब पर अप लोड कर दिया। ऐश्वर्या ने एक बार फिर हमारा सूत्र वाक्य ''बेटिया बेटो से आगे'' को चरितार्थ कर दिया है'' उर्वशी ने बताया। गाने में यह बताया गया है कि सभी के वोट न डालने की वजह से सही नेता का चुनाव नही हो पाता है जिसके कारण जनता को अगले चुनाव तक अपने मूलभूत अधिकारों से वंचित रहना पड़ता है। गाने में वोटरो से अपने वोट की ताकत को जानने और हर हाल में मतदान करने की अपील की गई है। ऐश्वर्या सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 का सफल प्रयोग करने वाली देश की सबसे कम उम्र की व्यक्ति है। ऐश्वर्या वर्ष 2009 में सूचना के अधिकार का प्रयोग कर अपने स्कूल के सामने से कूडाघर हटवाकर उस स्थान पर सार्वजनिक पुस्तकालय बनवा चुकी है।ऐश्वर्या ने हाल ही में लखनऊ के आवासीय क्षेत्रों के सभी कूडाघरों को हटवाने की मुहिम भी चला रखी हैं। Lyrics of Aishwaryaj's song -> yo VOTERS i am singing song real song vote song why NOT LAST TIME VOTE YOU ALL CAST KEE why NOT LAST TIME VOTE YOU ALL CAST KEE rhythm correct why NOT LAST TIME VOTE YOU ALL CAST KEE maintain please why NOT LAST TIME vote ....... KEE distance la your rights rights that (should) be near empty background life life life color black why NOT LAST TIME VOTE YOU ALL CAST KEE why NOT LAST TIME VOTE YOU ALL CAST KEE white clothed politicians their heart black vote when you don't cast your future dark why NOT LAST TIME VOTE YOU ALL CAST KEE why NOT LAST TIME VOTE YOU ALL CAST KEE democracy notes ur acts join hands to vote aha ahai aha ahai aha ahai aha hai so here we are super india ready ready 1 2 3 4 whaa wat a change over india ok voters now tune change kaila vote only english.. hand la vote vote la power eyes full of cheer empty life (e)lection come life in top gear vote vote oh my vote you showed me power voter voter (a)waken voter indi(a) need ur vote right now god indi(a) is crying now Corrupt is happy how this song to awaken voters we don't have choice why NOT LAST TIME VOTE YOU ALL CAST KEE why NOT LAST TIME VOTE YOU ALL CAST KEE why NOT LAST TIME VOTE YOU ALL CAST KEE |
Saturday, January 14, 2012
ऐश्वर्या ने ’’कोलावेरी डी’’ गाने से वोट डालने की अपील
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment