Wednesday, July 18, 2018

लखनऊ : एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा की शिकायत पर गोमतीनगर के हेल्थ सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर को अग्निशमन विभाग का नोटिस जारी l



लखनऊ /  18 जुलाई 2018 ......................

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पॉश गोमतीनगर इलाके के विजयखंड-2 स्थित और राजधानी के प्रतिष्ठित हॉस्पिटलों में शुमार होने वाले हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर में अग्निशमन मानक पूरे नहीं पाए गए हैं l राजधानी की वरिष्ठ समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री उर्वशी शर्मा द्वारा की गई एक शिकायत पर जांच के बाद लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ए. बी, पाण्डेय ने उर्वशी को पत्र भेजकर बताया है कि हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर के स्वामी और प्रबंधक को उत्तर प्रदेश अग्नि निवारण और अग्नि सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत नोटिस जारी करके अग्नि सुरक्षा मानकों को दुरुस्त करके फायर डिपार्टमेंट को अवगत कराने का आदेश दिया है l


एक्टिविस्ट उर्वशी ने बताया कि हेल्पलाइन पर शिकायत मिलने के बाद उन्होंने योगी अदिथ्नाथ से हेल्थ सिटी हॉस्पिटल की शिकायत की थी जिस पर अग्निशमन विभाग के नाम निर्दिष्ट अधिकारी और गोमतीनगर के अग्निशमन अधिकारी मदन सिंह ने बीते 30 जून को हॉस्पिटल का निरीक्षण किया और हॉस्पिटल में 6 कमियां पाते हुए बीती 01 जुलाई को हेल्थ सिटी हॉस्पिटल और ट्रामा सेंटर के स्वामी और प्रबंधक को उत्तर प्रदेश अग्नि निवारण और अग्नि सुरक्षा अधिनियम 2005 के नियम 5(2) के अंतर्गत निर्धारित प्रपत्र ‘ख’ पर नोटिस जारी किया l


मदन सिंह ने हॉस्पिटल की सीढ़ियों की चौड़ाई मानक से कम पाई, हॉस्पिटल के तृतीय तल पर अग्निशमन मानकों के सापेक्ष कमियां पाई गईं, हॉस्पिटल का सेटबैक अतिक्रमित पाया गया, भवन के पंप रूम में डीजल पंप आवश्यक होने पर भी नहीं पाया गया, भवन के स्टेयर केसों में फायर चेक-डोर नहीं लगे थे और भवन में अग्नि सुरक्षा उपकरणों को संचालित करने हेतु भिज्ञ स्टाफ भी नहीं पाया गया l


लखनऊ की फायरब्रांड समाजसेविका उर्वशी शर्मा का कहना है कि यदि लखनऊ के पॉश इलाके के इतने बड़े और नामचीन हॉस्पिटल में भी सुरक्षा मानक पूरे नहीं हैं तो छोटे प्राइवेट हॉस्पिटलों में असुरक्षा की भयावहता का अंदाजा कोई भी आसानी  से लगा सकता है l बकौल उर्वशी मंहगे प्राइवेट हस्पतालों में दिखावटी तामझाम के नाम पर मरीजों से मोटी फीस बसूली तो जाती है पर हस्पताल मालिक उसे हस्पताल में ढांचागत व अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं पर खर्च करने की जगह अपनी तिजोरियां भरने में लग जाते हैं जिसका परिणाम हाल ही में चारबाग के होटलों में हुए   अग्निकांड के रूप में होता है l उर्वशी ने बताया कि वे योगी जी को पत्र लिखकर मांग कर रही हैं कि पूरे प्रदेश के सभी हस्पतालों के लिए प्रत्येक वर्ष अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्राप्त करने के उपरान्त ही उन्हें परिचालन का लाइसेंस निगत किये जाने की अनिवार्यता करने का नियम बनाकर उसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए l


No comments:

Post a Comment