तीसरे दिन ही सुस्त पड़ा आंदोलन
समर्थकों की कमी के चलते धरनास्थल पर रहा सन्नाटा
लखनऊ (ब्यूरो)। भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना समर्थकों का आंदोलन राजधानी
में तीसरे दिन ही सुस्त पड़ने लगा है। समर्थकों की कमी के चलते इंडिया
अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के धरनास्थल पर शुक्रवार को सन्नाटा रहा। बावजूद
आईएसी के कार्यकर्ता मांग पूरी होने तक अनशन जारी रखने पर डटे हैं।
धरनास्थल से शाम को कैंडल मार्च निकालने के दौरान समर्थकों की संख्या कुछ
अधिक थी, लेकिन मार्च निकल नहीं पाया। वहीं इंदिरानगर में कुछ लोगों ने
मोमबत्तियां जलाकर मार्च निकाला।
पांच अनशनकारियों के साथ आईएसी के करीब दो दर्जन कार्यकर्ता ही धरने पर
बैठे थे। अनशन से ेआईएसी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अखिलेश सक्सेना की सेहत
में काफी गिरावट हुई है। बावजूद प्रशासन ने कोई चिकित्सक नहीं बुलाया।
अन्ना के पुराने समर्थक देवीदत्त पांडेय, पुरुषोत्तम शुक्ल, भुवनचंद्र
पांडेय व आरटीआई कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए
आईएसी ने एक निजी अस्पताल से डॉक्टर को बुलाया था। आईएसी के प्रमुख
कार्यकर्ता सत्येंद्र कुमार ने कहा कि जब तक दिल्ली में टीम अन्ना का
अनशन चलेगा, तब तक यहां भी आंदोलन जारी रहेगा। जीवन बीमा व मजदूर संगठन
के लोग भी शुक्रवार को धरने में शामिल हुए।वहीं धरना-प्रदर्शन करने वालों
को पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था न होने से परेशानी हो रही है।
आईएसी ने इस संबंध में महापौर डॉ. दिनेश शर्मा से मिलकर उचित व्यवस्था
कराने की मांग की। महापौर ने कार्रवाई के लिए राज्य संपत्ति विभाग को
लिखा है।
तीसरे दिन धरने पर बैठे अन्ना समर्थक।
युवाओं को पसंद आ रहा है 'स्टीकर'
धरनास्थल पर आईएसी ने सदस्यता व विशेष स्टीकर की बिक्री के लिए एक काउंटर
लगा रखा है। आईएसी ने अन्ना विद्यार्थी मंच बनाया है। दो दिन के धरने के
दौरान करीब 85 छात्र-छात्राओं ने इसमें पंजीकरण कराया है। आईएसी के
मुताबिक मंच के सदस्यों को राजधानी में होने वाले सभी कार्यक्रमों की
सूचना दी जाएगी। सौ से अधिक लोगों ने वाहन स्टीकर खरीदा है। इसमें आईएसी
के साथ खड़े होने का स्लोगन लिखा है।
Friday, July 27, 2012
देवीदत्त पांडेय, पुरुषोत्तम शुक्ल, भुवनचंद्र पांडेय व आरटीआई कार्यकर्ता उर्वशी शर्मा के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए आईएसी ने एक निजी अस्पताल से डॉक्टर को बुलाया
http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120728a_020163011&ileft=573&itop=483&zoomRatio=182&AN=20120728a_020163011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment