अपने देश का नाम क्या है?http://inextlive.jagran.com/India-that-is-Bharat-201210110029
Oct 11, 03:30 PM सोशल एक्टिमवस्ट उर्वशी शर्मा के सवाल ने सरकार को मुश्किाल में डाल दिया है. उन्होंने राइट टू इंफार्मेशन के तहत पूछा है कि सरकारी तौर पर भारत का नाम क्या है? लखनऊ की रहने वाली उर्वशी के मुताबिक, 'इस बारे में हमारे बीच काफी असमंजस है. बच्चे पूछते हैं कि जापान का एक नाम है, चीन का एक नाम है लेकिन अपने देश के दो नाम क्यों हैं.' उन्होंने ये सवाल इसलिए पूछा है ताकि नेक्स्ट जेनरेशन के बीच इस बारे में कोई संदेह न रहे. उनका कहना है कि पीएमओ की ओर से मिले जवाब में कहा गया है कि उनकी एप्लीकेशन होम मिनिस्ट्री के पास भेजी गई है. जहां इस सवाल का जवाब किसी के पास नहीं है. ऐसे में इसे कल संस्कृति विभाग और फिर वहां से नेशनल आर्काइव ऑफ इंडिया भेज दिया गया जहां यह जानकारी खोजी जा रही है. उर्वशी शर्मा का कहना है कि वहां भी एप्लीकेशन पहुंचे तीन सप्ताह बीतने को आ गए लेकिन जवाब अभी तक नहीं आया है. |
Thursday, October 11, 2012
inextlive Dainik jagran survey अपने देश का नाम क्या है?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment