पत्रकार महेंद्र अग्रवाल निवासी 326ए,प्रिन्स काम्प्लेक्स,नवल किशोर रोड,हजरतगंज,
लखनऊ, उत्तर प्रदेश और रेखा गौतम,संपादक निष्पक्ष दिव्य सन्देश,ए-1/30,संजय गाँधी पुरम,फैजाबाद रोड,लखनऊ के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही कराने के लिए सीआरपीसी की धारा 154(3) के अंतर्गत प्रार्थना पत्र का प्रेषण
सेवा में,
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
जनपद लखनऊ , उत्तर प्रदेश – 226001
"ssplkw-up" <ssplkw-up@nic.in>,
"ssplko" <ssplko@up.nic.in>, "ssplko_up"
<ssplko_up@nic.in>, "ssplkw" <ssplkw@up.nic.in>,
"ssplkw_up" <ssplkw_up@nic.in>, "ssplkwup"
<ssplkwup@nic.in>,
विषय :पत्रकार महेंद्र अग्रवाल निवासी 326ए,प्रिन्स काम्प्लेक्स,नवल किशोर
रोड,हजरतगंज,लखनऊ, उत्तर प्रदेश और रेखा गौतम,संपादक निष्पक्ष दिव्य
सन्देश,ए-1/30,संजय गाँधी पुरम,फैजाबाद रोड,लखनऊ द्वारा एकराय होकर असत्य और मानहानिकारक
समाचार का प्रिंट प्रकाशन और वेबसाइट पर प्रकाशन करने के अपराध की प्रथम सूचना
रिपोर्ट आईपीसी और आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही
कराने के लिए सीआरपीसी की धारा 154(3) के अंतर्गत प्रार्थना पत्र का प्रेषण
महोदय,
अवगत कराना है कि मैंने विपक्षीगण उपरोक्त ने एकराय होकर मेरे और मेरे सामाजिक
संगठन येश्वर्याज सेवा संस्थान के विरुद्ध असत्य और मानहानिकारक समाचार का प्रिंट प्रकाशन
और वेबसाइट पर प्रकाशन करने का अपराध किया था l
मैंने पत्रकार महेंद्र अग्रवाल निवासी 326ए,प्रिन्स काम्प्लेक्स,नवल किशोर
रोड,हजरतगंज,लखनऊ, उत्तर प्रदेश और रेखा गौतम,संपादक निष्पक्ष दिव्य सन्देश ए-1/30,संजय
गाँधी पुरम,फैजाबाद रोड,लखनऊ दोनों को लीगल नोटिस भेजकर जबाब माँगा था और इन दोनों
के द्वारा कोई भी जबाब न देने पर थाना हजरतगंज और थाना तालकटोरा के प्रभारियों को
पत्र भेजकर इन दोनों के विरुद्ध आई.पी.सी. और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की
सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही की मांग की थी l थाना हजरतगंज और थाना
तालकटोरा के प्रभारियों को भेजे पत्रों के 2 पेज की छायाप्रति, निष्पक्ष दिव्य
सन्देश के 30 मई से 6 जून 2015 के समाचार के 1 पेज की छायाप्रति, रेखा गौतम को
भेजे लीगल नोटिस के 4 पेज की छायाप्रति और पत्रकार महेंद्र अग्रवाल को भेजे लीगल
नोटिस के 3 पेज की छायाप्रति संलग्न है l
इन थानों के प्रभारियों ने उच्चतम न्यायालय द्वारा ललिता कुमारी बनाम उत्तर
प्रदेश सरकार { W.P.(Crl) No;68/2008 } के सम्बन्ध में पारित आदेश के अनुपालन में CrPC
की धारा 154 में विहित
व्यवस्थानुसार संज्ञेय अपराध के इस मामले में कार्यवाही नहीं की है अतः आपसे
अनुरोध है कि पत्रकार महेंद्र अग्रवाल निवासी 326ए,प्रिन्स काम्प्लेक्स,नवल किशोर
रोड,हजरतगंज,लखनऊ, उत्तर प्रदेश और रेखा गौतम,संपादक निष्पक्ष दिव्य
सन्देश,ए-1/30,संजय गाँधी पुरम,फैजाबाद रोड,लखनऊ द्वारा एकराय होकर असत्य और मानहानिकारक
समाचार का प्रिंट प्रकाशन और वेबसाइट पर प्रकाशन करने के अपराध की प्रथम सूचना
रिपोर्ट आईपीसी और आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही कराएं
और इसकी सूचना मुझे भी दें l
संलग्नक : उपरोक्तानुसार संलग्नकों के 10 पेजों की छायाप्रतियां
दिनांक : 25-12-15
प्रतिलिपि ईमेल के माध्यम से निम्नलिखित को उनके स्तर से आवश्यक कार्यवाही
हेतु संलग्नकों सहित प्रेषित :
1- महामहिम श्री राज्यपाल -उत्तर
प्रदेश
लखनऊ - उत्तर प्रदेश "hgovup" <hgovup@nic.in>,
"hgovup" <hgovup@up.nic.in>,
2- मुख्य मंत्री -उत्तर प्रदेश
लखनऊ - उत्तर प्रदेश "cmup" <cmup@nic.in>,
"cmup" <cmup@up.nic.in>,
3- मुख्य सचिव-उत्तर प्रदेश
लखनऊ - उत्तर प्रदेश "csup" <csup@up.nic.in>,
4- पुलिस महानिदेशक - उत्तर प्रदेश "dgp"
<dgp@up.nic.in>, "dgpolice"
<dgpolice@sify.com>, "uppcc"
<uppcc@up.nic.in>, "uppcc-up"
<uppcc-up@nic.in>,
5- जिलाधिकारी - जनपद लखनऊ
उत्तर प्रदेश, भारत,पिन कोड -226001
ई. मेल "dmluc@up.nic.in" <dmluc@up.nic.in>,
"dmluc" <dmluc@nic.in>,"dmawaslko"
<dmawaslko@gmail.com>,
भवदीया
( उर्वशी शर्मा )
102,नारायण टावर, ऍफ़ ब्लाक ईदगाह के सामने
राजाजीपुरम,लखनऊ- 226017
मोबाइल :9369613513 ई-मेल rtimahilamanchup@gmail.com
--
Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
Joint Secretary - Society for Fast Justice Lucknow
Vice Chairman - Save Cultural Values Foundation
102,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption
9455553838
http://upcpri.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment