Saturday, April 21, 2018

बॉर्डर लीक मामले में घिरे IPS अमिताभ ठाकुर :UP के चीफ सेक्रेटरी ने होम सेक्रेटरी को दे दी जाँच l



लखनऊ / 21 अप्रैल 2018............        
समाचार लेखिका - उर्वशी शर्मा  ( स्वतंत्र पत्रकार )
बीती 19 फरवरी अपराह्न 13:47 बजे भारत बांग्लादेश सीमा के 3 फोटो सोशल मीडिया फेसबुक पर सार्वजनिक रूप से शेयर करने के मामले में यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर घिरते  नज़र आ रहे हैं l अमिताभ ने फेसबुक पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था “ बांग्लादेश बॉर्डर घोर बियावान में तैनात बीएफएफ के जांबाज़ कर्मियों के साथ- जय हिन्दl इस फेसबुक पोस्ट को हज़ारों लोगों ने लाइक, शेयर और कमेंट किया था l भारत बांग्लादेश सीमा को अति संवेदनशील क्षेत्र बताते हुए लखनऊ स्थित सामाजिक संगठन ‘तहरीर’ के संस्थापक अध्यक्ष और एक्टिविस्ट संजय शर्मा ने सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों के फोटो सार्वजनिक करने से सैनिकों के जीवन के साथ-साथ देश की सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न होने की बात लिखते हुए बीती 26 फरवरी को केंद्र की मोदी सरकार को शिकायत भेजी थी l मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्र सरकार के गृह कार्य विभाग के अनु सचिव मुकेश साव्हने ने संजय की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए बीते 16 मार्च को  उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अमिताभ के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने और की गई कार्यवाही की सूचना  भारत सरकार और शिकायतकर्ता संजय शर्मा को देने का आदेश दिया था l  

संजय ने बताया कि जब उन्होंने मुख्य सचिव कार्यालय में आरटीआई दायर करके मुकेश साव्हने के पत्र के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा अमिताभ के खिलाफ की गई कार्यवाही की सूचना माँगी तो मुख्य सचिव कार्यालय के अनु सचिव एवं जन सूचना अधिकारी पी. के. पाण्डेय ने संजय के RTI आवेदन को गृह विभाग के जन सूचना अधिकारी को भेजते हुए संजय को बताया है कि मुख्य सचिव ने मुकेश साव्हने के पत्र पर तत्काल कार्यवाही करते हुए इस संवेदनशील मामले को  जांच हेतु बीती 22 मार्च को ही यूपी के गृह सचिव को भेज दिया था l

Get Relevant papers at this exclusive weblink http://upcpri.blogspot.in/2018/04/ips-up-l.html 
संजय ने बताया कि भारत सरकार की लिखित अनुमति लिए बिना कोई भी लोकसेवक या नागरिक देश की सीमा या सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के फोटो खींचकर उनको सार्वजनिक नहीं कर सकता है क्योंकि ऐसा करने से देश की सुरक्षा को खतरा होता है l भारत सरकार की लिखित अनुमति लिए बिना किसी लोकसेवक या नागरिक द्वारा देश की सीमा या सीमा पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के फोटो खींचने या उनको सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने को  भारतीय दण्ड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत किये गए अपराध बताते हुए संजय ने बताया कि क्योंकि अमिताभ ने भारत की सुरक्षा को खतरा उत्पन्न करने के साथ-साथ भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश के गृह विभाग द्वारा लोकसेवकों के लिए निर्धारित की गई सोशल मीडिया पालिसी का भी उल्लंघन किया है  जो देशद्रोह का अपराध भी है इसलिए  उन्होंने अमिताभ के खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही के साथ-साथ IPC,NSA,IT Act जैसे  कानूनों   की धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर IPS अधिकारी के खिलाफ विधिक कार्यवाही कराने की भी मांग अपनी शिकायत में की है l


बकौल संजय उन्हें विश्वास है कि योगी सरकार के गृह सचिव केंद्र सरकार के आदेश पर जल्द कार्यवाही कराकर देश का कानून तोड़ने वाले IPS अमिताभ को कड़ा दण्ड देगी ताकि अमिताभ या अन्य कोई बड़ा अधिकारी अपने आप को कानून से ऊपर समझने की गलती नहीं करे l  




------------------------------------------------------------------------------------------------
News written by freelance journalist Urvashi Sharma  
(News author can be contacted at mobile number is 8081898081 or email  urvashi.sharma@journalist.com )


No comments:

Post a Comment