http://maunews.in/samachar/1101/पॉलीटेक्निक में अनुसूचित जाति के छात्रों के मेस शुल्क में घोटाला![]() राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा किया जाना एवं उसका नियमानुसार उपभोग आवश्यक है lयेश्वर्याज सेवा संस्थान सचिव उर्वशी शर्मा नें बताया कि उन्हें भ्रष्टाचार बिरोधी हेल्प लाइन पर इस संवंध में शिकायत कर बताया गया कि संस्था के कुछ कार्मिकों द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रावासीय छात्रों से लिए गए मेस शुल्क की धनराशि को समय पर बैंक खाते में जमा न करके नकद अपने पास रखा गया तथा बैंक खाते में जमा धनराशि को आहरित कराने हेतु मनमाने ढंग से चेक जारी किये गए lइस सम्बन्ध में उन्होनें संस्था के प्रधानाचार्य को एक शिकायती पत्र प्रेषित किया था l प्रधानाचार्य द्वारा उर्वशी की शिकायत को सही पाते हुए दोषी लोकसेवक श्रद्धा सक्सेना और दीपचंद्र का स्पस्टीकरण तलब किया गया है l उर्वशी नें अनुसूचित जाति के छात्रों के मेस शुल्क में घोटाले के अपराध की प्रथम सूचना रिपोर्ट भारतीय दंड संहिता की संगत धाराओं में दर्ज करके संस्था के दोषी लोकसेवकों श्रद्धा सक्सेना और दीपचंद्र के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने के लिए एक तहरीर थाना पारा,लखनऊ में दी है l |
Tuesday, June 5, 2012
पॉलीटेक्निक में अनुसूचित जाति के छात्रों के मेस शुल्क में घोटाला:http://maunews.in/samachar/1101/
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment