सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के परिपेक्ष में परिचर्चा,पैदल शान्ति मार्च एवं मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन दिन एवं दिनांक : रविवार ,21 अक्टूबर 2012 स्थान व समय : -> 1) परिचर्चा : यूपी प्रेस क्लब , चाइना बाज़ार गेट, हजरतगंज ,लखनऊ , उत्तर प्रदेश ,अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक {विषय : "रिट पिटीशन (सिविल) संख्या 210/2012 में दिनांक 13 सितम्बर 2012 को मा० उच्चतम न्यायालय द्वारा सूचना के अधिकार के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में पारित किये गए आदेश के अनुपालन हेतु सरकार एवं आयोग से अपेक्षाएं" } 2) पैदल शान्ति मार्च : प्रेस-क्लब से हजरतगंज जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक , 5 बजे सायं आरम्भ 3) मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन :हजरतगंज जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर,सायं 6 बजे मित्रों, येश्वर्याज सेवा संस्थान एक गैर सरकारी सामाजिक संस्था है और विगत कई वर्षों से धरना ,प्रदर्शन ,संगोष्ठी,जन-सुनवाई,फ़ोन हेल्प लाइन आदि के माध्यम से बिभिन्न सामाजिक सरोकारों के लिए कार्यरत है l'सूचना का अधिकार" के क्षेत्र में कार्य करने वाले कई अन्य सामाजिक संगठन भी इस कार्यक्रम में येश्वर्याज के सहभागी हैं l देश एवं प्रदेश में सूचना के अधिकार को सशक्त बनाने के लिए उक्त तीनों कार्यक्रमों में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है l निवेदिका उर्वशी शर्मा – सचिव{येश्वर्याज सेवा संस्थान} |
Tuesday, September 25, 2012
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के परिपेक्ष में परिचर्चा,पैदल शान्ति मार्च एवं मोमबत्ती जलाकर प्रदर्शन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment