Thursday, August 22, 2013

यूपी में कीट जनित और संक्रामक रोगों की रोकथाम के दावों की पोल खुली

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार द्वारा निरंतर नयी योजनाओं की घोषणा की जा रही हैं l ऐसा पहले की सरकारें भी करती रही हैं और आगे की सरकारें भी करती  रहेंगी l इन सबके बीच बड़ा सबाल यह है कि आखिर कब ये सरकारें इन योजनाओं के अमल के प्रति बास्तव में गंभीर होंगी l अब इसे सरकार की कार्यप्रणाली की कमी कहा जाए,सरकार और  प्रशासनिक अमले में सामंजस्य की कमी या सरकारी तंत्र का भ्रष्टाचार किन्तु इसका खामियाजा तो प्रदेश की बेचारी जनता को ही उठाना पड़ता है l
उत्तर प्रदेश में कीट जनित रोगों और अन्य संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए की जाने बाली फागिंग की सरकारी  योजना के क्रियान्वयन के प्रति राज्य सरकार के असंवेदनशील रवैया का एक मामला सूचना के अधिकार के तहत प्रकाश में आया है l
प्रदेश की राजधानी के सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर संजय शर्मा ने...................................................

read full story http://socialactivistsanjaysharma.blogspot.in/2013/08/blog-post_4241.html

No comments:

Post a Comment