आमतौर पर किसी नौकरशाह के बारे में पता करने पर यही पता चलता है कि साहब मीटिंग में हैं। नौकरशाह हो और हमेशा में मीटिंग में न रहे यह हो नहीं सकता लेकिन इन साहेबान के बारे में ऐसा नहीं है। वे नौकरी पर होते हैं तो मीटिंग में होते हैं या नहीं, पता नहीं लेकिन उनके बारे में पूछने पर हमेशा यही पता चलता है कि साहब छुट्टी पर हैं। और यह कोई टालने के लिए कहा जाता हो ऐसा भी नहीं है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव जावेद उस्मानी कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 31 मई 2013 तक 15 प्रतिशत कार्यदिवसों में अवकाश पर रहे हैंl सामजिक कार्यकर्ता और इंजीनियर संजय शर्मा ने आरटीआई से प्राप्त सूचना के आधार पर कुछ ऐसा ही दावा किया हैl
read full news at given link
No comments:
Post a Comment