यूपी पुलिस के 54 प्रतिशत पद खाली, कैसे सुधरे कानून-व्यवस्था
http://www.instantkhabar.com/lucknow/item/14479-lucknow.html
लखनऊ: यूपी की बदहाल कानून व्यवस्था के लिए अखिलेश यादव सीधे सीधे
जिम्मेवार हैंl अपने दो साल के कार्यकाल में अखिलेश ने उद्घाटन तो बहुत
किये पर राज्य सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्य अर्थात बदहाल
कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार द्वारा किये जा सकने बाले सबसे
जरूरी काम अर्थात पुलिस के स्वीकृत पदों को भरने में पूरी तरह असफल हो गए
हैंl RTI एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने यह आरोप प्रदेश सरकार पर एक प्रेस
विज्ञप्ति के माध्यम से लगाए|
उर्वशी ने कहा 'मेरी एक आरटीआई के जवाब में उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय
ने जो आंकड़े दिए हैं वे वेहद चौंकाने वाले हैं l आंकड़ों के अनुसार यूपी
की पुलिस के 54 प्रतिशत पद खाली हैं अर्थात महज 46 प्रतिशत पद ही भरे हुए
हैंl
अब सोचने वाली बात है कि यदि एक पुलिसकर्मी पर दो पुलिसकर्मियों से भी
अधिक का कार्यभार लादा जायेगा तो वह अपनी ड्यूटी से तो न्याय कर ही नहीं
सकता है और ऐसा पुलिसकर्मी अपनी खीज निरीह जनता पर उतारता है जिसकी
परिणति मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं के रूप में सामने आती है l
उर्वशी ने कहा कि लानत है उन भ्रष्ट चाटुकार रीढ़विहीन आईएएस आईपीएस
अधिकारियों पर जो सरकार के सामने सही तस्वीर न रखकर जनता से विश्वासघात
कर बुनियादी योजनाओं के स्थान पर उन सतही योजनाओं का ताना बाना बुनते
रहते हैं जिनमे मोटे कमीशन के गुंजाईश के साथ साथ राजनैतिक आकाओं की चाहत
भी हो और उससे भी अधिक लानत है उन जन प्रतिनिधियों पर जो बुनियादी
योजनाओं के स्थान पर उन सतही योजनाओं का ही ताना बाना बुनते रहते हैं
जिनमे मोटे कमीशन की गुंजाईश होl
उर्वशी ने कहा कि मुझे अफसोस है कि दो साल के कार्यकाल में अखिलेश ने
सार्वजनिक मंचों पर उपस्थिति तो दर्ज की पर जनता को बुनियादी संसाधन देने
में फेल ही रहे हैं|
खबर की श्रेणी लखनऊ
Tagged under
urvashi
--
- Urvashi Sharma
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838
http://yaishwaryaj-seva-sansthan.hpage.co.in/
http://upcpri.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment