Thursday, November 5, 2015

काले कपडे पहन अभिव्यक्ति की आजादी के हनन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सुरक्षा मांगेंगे समाजसेवी l


 
 
महाराष्ट्र के मल्लिकार्जुन कट्‌टी आदि पर हुए हमलों की भर्त्सना करने के लिए कल 07 नवम्बर शनिवार को लखनऊ के हजरतगंज, जी.पी.. के पास स्थित महात्मा गाँधी पार्क में 11 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक होगा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन l





लखनऊ l 06-नवम्बर 2015..... महाराष्ट्र के लातूर में एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा लातूर के श्री साहू महाविद्यालय कॉलेज में हुए गैरकानूनी निर्माण का खुलासा करने पर आरटीआई एक्टिविस्ट मल्लिकार्जुन कट्‌टी की जमकर पिटाई करने और मुंह पर काली स्याही दाल देने की घटना की गूँज देश के आबादी के हिसाब से सबसे बड़े सूबे तक पंहुच गयी है l उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सामाजिक संगठन येश्वर्याज सेवा संस्थान ने सूबे के अन्य सामाजिक और पत्रकार संगठनों के साथ मिलकर महाराष्ट्र के मल्लिकार्जुन कट्‌टी आदि पर हुए हमलों की भर्त्सना करने के लिए 07 नवम्बर
को लखनऊ के हजरतगंज, जी.पी.. के पास स्थित महात्मा गाँधी पार्क में 11 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक काले कपडे पहनकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है l




इस राजनैतिक दल के स्थानीय नेता अभय सालुंके ने पहले मल्लिकार्जुन के घर पंहुचकर मल्लिकार्जुन का स्वागत कर तारीफ करने का ढोंग किया फिर उसे लातूर के शाहू कॉलेज में ले जा कर स्टूडेंट्स और प्रोफेसरों के सामने सरेआम खूब पिटाई की और उसके मुंह पर काला पेंट भी पोतकर कॉलेज फाउंडर
देशमुख से माफी मांगने के लिए मजबूर किया। गौरतलब है कि इसी राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं ने कुछ दिनों पूर्व मुंबई में पाकिस्तानी पूर्व विदेशी मंत्री की बुक लॉन्च कराने पर सुधीन्द्र कुलकर्णी के मुंह पर भी कालिख पोती थी।



इससे पहले आरटीआई एक्टिविस्ट मल्लिकार्जुन कट्‌टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि लातूर के श्री साहू महाविद्यालय कॉलेज में अवैध निर्माण किया गया है। इस कॉलेज के फाउंडर एक अन्य राजनैतिक दल के पूर्व सांसद गोपालराव देशमुख हैं। भ्रष्टाचार और गैरकानूनी तरीके से चल रहे कामों
की पोल खोलने पर मल्लिकार्जुन कट्टी को पिछले कुछ दिनों से धमकियां मिल रही थीं, उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन इसे दरकिनार कर दिया गया था ।




येश्वर्याज सेवा संस्थान की सचिव और सामाजिक कार्यकत्री उर्वशी शर्मा ने इस प्रकार के हमलों को अभिव्यक्ति की आजादी के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन बताते हुए इन राजनैतिक दलों की भर्त्सना की और कहा कि उनके संगठन ने उत्तर प्रदेश के अन्य सामाजिक संगठनों, पत्रकार संगठनों और
समाजसेवियों  के साथ मिलकर निर्णय लिया है कि अब हम सब चुप नहीं बैठेंगे और अभिव्यक्ति की आजादी के संवैधानिक अधिकार पर हुए इन हमलों की सार्वजनिक भर्त्सना करते हुए देश भर के आरटीआई कार्यकर्ताओं,लेखकों,पत्रकारों आदि 'अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पैरोकारों' की सुरक्षा की मांग करने के लिए हम काले कपडे पहनकर 07 नवम्बर को लखनऊ के हजरतगंज, जी.पी.. के पास स्थित महात्मा गाँधी पार्क में 11 बजे पूर्वाह्न से 1 बजे अपराह्न तक सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे और स्थानीय प्रशासन के माध्यम से देश के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी प्रेषित करेंगे l




उर्वशी ने बताया कि उन्होंने इस सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में सम्मिलित होकर भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के आन्दोलन को मजबूती देने के लिए देश भर के समाजसेवियों को आमंत्रित किया है l




उर्वशी ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता तनवीर अहमद सिद्दीकी को इस सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम का समन्वयक बनाया गया है और इस कार्यक्रम हेतु हेल्पलाइन मोबाइल नंबर  9335011869,9335223692 जारी किये गए हैं l  

No comments:

Post a Comment