लखनऊ/17 दिसम्बर 2017............
समाचार लेखिका - उर्वशी
शर्मा ( स्वतंत्र पत्रकार )
Exclusive News by YAISHWARYAJ ©yaishwaryaj
कहावत है कि अगर हौसले बुलंद हों
तो असंभव कुछ भी नहीं है और इस कहाबत को
सच कर दिखाया है यूपी की राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित और गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड्स
में दर्ज सिटी मोंटेसरी स्कूल की राजाजीपुरम शाखा की कक्षा 11 की जीव विज्ञान की
15 वर्षीय छात्रा और देश भर में आरटीआई गर्ल के नाम से विख्यात ऐश्वर्या पराशर ने जो
15 साल की छोटी से उस उम्र में, जिसमें ज्यादातर बच्चे अपने खाली समय में खयाली
पुलाव पकाने और खेलकूद करने में ही लगे रहते है, राष्ट्रीय खेल के सम्बन्ध में सामान्य
ज्ञान में सदियों से चली आ रही त्रुटि में संशोधन करने के लिए अपने खुद के प्रयास
से भारत सरकार को बाध्य कर दिया है l
To go through original RTI & other related documents,
please click this exclusive web-link http://upcpri.blogspot.in/2017/12/l_17.html
बताते चलें कि ऐश्वर्या पराशर ही वह लडकी हैं
जिन्होंने पांच साल पहले महज 10 साल की उम्र में ही अपनी आरटीआई से यह चौंकाने वाला खुलासा किया था कि हॉकी देश
का राष्ट्रीय खेल नहीं है l इस खुलासे के बाद ऐश्वर्या रुकी नहीं और पिछले पांच
सालों से लगातार भारत सरकार को विभिन्न स्तरों पर पत्र लिखकर पाठ्य पुस्तकों में भारत का राष्ट्रीय
खेल हॉकी बताने वाली सामग्री को हटाकर इस सम्बन्ध में चली आ रही सदियों पुरानी
भ्रांति को दूर कराकर सामान्य ज्ञान में संशोधन कराने के लिए लगातार प्रयास करती
रहीं l आखिरकार ऐश्वर्या की 5 साल की मेहनत रंग लाई है l
इस महीने की बीती 11 तारीख को भारत
सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के खेल विभाग के अंतर्गत आने वाले खेल
समन्वय विभाग के अवर सचिव ( एसपी. सीडीएन ) राज के गुप्ता ने मानव संसाधन विकास
मंत्रालय के उच्चतर शिक्षा विभाग के अवर सचिव ( समन्वय ) महेश कुमार मीना को एक
कार्यालय ज्ञापन जारी करके मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन
दिनांकित 18.08.17 और ऐश्वर्या द्वारा राष्ट्रीय खेल के सम्बन्ध में चली आ रही
भ्रान्ति को दूर करने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को आदेश जारी कर सामान्य ज्ञान
की पुस्तकों में त्रुटि सुधार की मांग का जिक्र करते हुए स्थिति स्पस्ट कर दी है l
गुप्ता ने मीना को बताया है कि
भारत सरकार ने किसी भी खेल को देश के राष्ट्रीय खेल के रूप में घोषित नहीं किया है
क्योंकि सरकार का उद्देश्य सभी लोकप्रिय खेलों विषयों को प्रोत्साहित /बढ़ावा देना
है l
गुप्ता ने कार्यालय ज्ञापन की
प्रति ऐश्वर्या को भी भेजी है l सामान्य ज्ञान त्रुटि संशोधन के अपने प्रयास को
सफलता के रास्ते पर चलते-चलते मंजिल के पास तक पहुँच जाने से खुश ऐश्वर्या ने एक
एक्सक्लूसिव बातचीत में इस स्वतंत्र पत्रकार को बताया है कि उनको संतोष है कि कुछ
दिनों बाद देश राष्ट्रीय खेल के सबाल पर गलत जबाब नहीं देगा l ऐश्वर्या ने मानव
संसाधन विकास मंत्री को पत्र लिखकर इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द आदेश जारी कराने
की बात भी इस स्वतंत्र पत्रकार को बताई है
l
------------------------------------------------------------------------------------------------
News written by freelance journalist Urvashi Sharma
Exclusive News by YAISHWARYAJ ©yaishwaryaj
No comments:
Post a Comment