प्रेस नोट : आरटीआई एक्ट की नौवीं वर्षगाँठ पर दिनांक १२ अक्टूबर २०१४ दिन रविवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में धरना स्थल पर ११ बजे पूर्वान्ह से ३ बजे अपरान्ह तक पारदर्शिता संवर्धन ,जबाबदेही निर्धारण और मानवाधिकार संरक्षण के मुद्दों पर सामाजिक संगठन 'येश्वर्याज सेवा संस्थान' के तत्वावधान में जनजागरूकता कैम्प और जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है l
येश्वर्याज सेवा संस्थान की सचिव उर्वशी शर्मा ने बताया कि कैम्प में आरटीआई एक्ट,जनहित गारंटी एक्ट और मानवाधिकारों से सम्बंधित पुस्तिकाओं का निः शुल्क वितरण पहले आइये पहले पाइए के आधार पर किया जायेगा l कैंप में होने बाली जनसुनवाई में आगंतुक इन विषयों से सम्बंधित अपनी व्यक्तिगत समस्याओं पर विशेषज्ञों से निः शुल्क राय भी प्राप्त कर सकते हैं l उर्वशी शर्मा ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर ८०८१८९८०८१ अथवा ९४५५५५३८३८ पर एवं ई मेल rtimahilamanchup@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है l
No comments:
Post a Comment