Lucknow / 30
October 2017……..
यूपी के एक सूचना आयुक्त द्वारा आरटीआई आवेदक आनंद प्रसाद को कथित रूप से बंधक बनाने की शिकायत यूपी 100 पर करने वाले राजधानी लखनऊ के मानवाधिकार कार्यकर्ता जय विजय अब खुद मुसीबत में घिर गए हैं l लखनऊ के थाना विभूतिखंड के थानाध्यक्ष ने जय विजय को फ़ोन करके सूचित किया है कि सूचना आयोग के सचिव की तहरीर पर उनके खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है गया है l
लखनऊ स्थित सामाजिक संगठन येश्वर्याज की संस्थापिका और देश की जानी मानी समाजसेविका उर्वशी शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था की विगत बैठक में यूपी के सूचना आयुक्त से पीड़ित आनंद प्रसाद और यूपी सूचना आयोग से पीड़ित जय विजय आए थे।बकौल उर्वशी उन्होंने दोनों पीड़ितों को समाज सेवा का जज्बा रखने वाले अधिवक्ताओं से मिलवा दिया है और दोनों को निशुल्क विधिक सलाह भी दिलवा दी है l उनका और उनके संगठन येश्वर्याज का साथ दोनों पीड़ितों की न्याय की लड़ाई में पूरी तरह से होने की बात कहते हुए उर्वशी ने जल्द ही इस मामले में अन्य संगठनों और समाजसेवियों के साथ यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था से मिलने की बात कही है l
No comments:
Post a Comment