Tuesday, February 4, 2014

प्रमुख सचिव सदाकांत की चारित्रिक अनियमितता की सीबीसीआईडी जांच की मांग

http://www.instantkhabar.com/lucknow/item/13142-lucknow.html


प्रमुख सचिव सदाकांत की चारित्रिक अनियमितता की सीबीसीआईडी जांच की मांग

Written by Editor
Tuesday, 04 February 2014 06:05

उर्वशी शर्मा उर्वशी शर्मा

लखनऊ: लखनऊ स्थित आरटीआई वर्कर उर्वशी शर्मा ने प्रमुख सचिव सदाकांत और
एक महिला कार्मिक के आपसी सम्बन्धों तथा सदाकांत की प्रशासनिक और
चारित्रिक अनियमितता के सम्बन्ध में सीबीसीआईडी जांच की मांग की है|

उर्वशी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि उत्तर प्रदेश में आवास
,सूचना, महिला और बाल कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पर आसीन सदाकांत भारत
सरकार की सूचना चुराकर बेचने और जमकर घूस खाने के आरोपी है और सीबीआई ने
घोटालेबाजों के विरुद्ध दर्ज ऍफ़आईआर में इनका का नाम शामिल कर इनके घर की
तलाशी भी ली थी l अब यह बात अलग है कि अखिलेश सरकार और सदाकांत एक दूसरे
के साधक-सिद्धक बन अपने-अपने हित साध रहे हैं l

सदाकांत जब समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव थे तब ये अनुसूचित जाति के
छात्रों के शिक्षण की योजना के करोड़ों के घोटाले और लाखों के मेस घोटाले
के आरोपियों से इस हद तक मिल गए कि मेस घोटाले की मुख्य अभियुक्त महिला
को नियमों से परे जाकर अपने कार्यालय में बैठा कर मेरे विरुद्ध शिकायती
पत्र लिखवाया ताकि भ्रष्टाचार के विरुद्ध मेरी आवाज को दबाया जा सकेl
सदाकांत की इस प्रशासनिक और चारित्रिक अनियमितता के सम्बन्ध में मैंने
बीते दिसम्बर में प्रदेश के मुख्य सचिव से शिकायत की थी और इस मामले में
इस महिला और सदाकांत के आपसी सम्बन्धों की सीबी सीआईडी जांच की मांग की
थी l कोई कार्यवाही न होने पर मैंने बीते जनवरी में उत्तर प्रदेश के
राज्यपाल को पत्र लिखकर इस महिला और सदाकांत के आपसी सम्बन्धों तथा
सदाकांत की इस प्रशासनिक और चारित्रिक अनियमितता के सम्बन्ध में सीबी
सीआईडी जांच की मांग दोहराई है l

खबर की श्रेणी लखनऊ

Tagged under urvashi

No comments:

Post a Comment