Sunday, June 1, 2014

दो महीने भटकने के बाद महि‍ला की दर्ज हुई एफआईआर

दो महीने भटकने के बाद महि‍ला की दर्ज हुई एफआईआर
दो महीने भटकने के बाद महि‍ला की दर्ज हुई एफआईआर
दो महीने भटकने के बाद महि‍ला की दर्ज हुई एफआईआर
dainikbhaskar.com | Jun 01, 2014, 22:07PM IST

लखनऊ. जिन पुलिसवालों पर महिलाओं को सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी
है, यदि‍ वही अपनी जिम्मेदारी से भागने लगें, तो आम जनता क्‍या करेगी।
ताज़ा मामला थाना पारा का है, जहां पुलिस ने दो महीने के बाद महिला की
रिपोर्ट दर्ज़ की।

बताते चलें कि‍ शिकायतकर्ता उर्वशी शर्मा ने शनि‍वार को इंदिरानगर के
संजयगांधीपुरम निवासी देवेंद्र शुक्ला के खिलाफ छेड़छाड़ और जान से मारने
की धमकी का मामला दर्ज करवाया है। हालांकि मामला दो माह पुराना है।
उर्वशी का कहना है कि‍ मार्च में आरोपी देवेंद्र ने मोहन रोड के पास उनका
पिछा कर अश्लील गालियां दी और उन्‍हें जान से मारने की धमकी भी दी थी।
वहीं आयोग में चल रहे मामलों को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था।

उर्वशी रिपोर्ट दर्ज करवाने जब मोहन रोड चौकी गईं, तो वहां रिपोर्ट नहीं
दर्ज की गई। इसके बाद वह थाना पारा गई, तो वहां पुलि‍सवालों ने यह कह कर
रिपोर्ट दर्ज नहीं की, कि‍ ऐसा तो चलता रहता है। इसके बाद मामला महिला
आयोग में उठाया गया, तो रिपोर्ट एसएसपी के पास भेजी गई। एसएसपी ने सीओ
आलमबाग राजेश को रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद उन्होंने पारा थाना को मामले की
रिपोर्ट दर्ज करने को कहा गया। इसके बाद 31 मई को रिपोर्ट दर्ज की गई।

क्‍या था मामला

दरअसल, शिकायतकर्ता उर्वशी ने आरोपी की पत्नी श्रद्धा सक्सेना के खिलाफ
कई अनियमितता का खुलासा किया था। जिसका मुकदमा सीजेएम कोर्ट में दर्ज
करवाया गया था। इसी मामले को वापस लेने के लिए श्रद्धा का पति देवेंद्र
उर्वशी को परेशान कर रहा था और मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की
धमकी दे रहा था।

राजधानी के थाना पारा क्षेत्र में शनिवार को देवेंद्र के खिलाफ आईपीसी की
धारा 504, 506 और 506 में मुकदमा दर्ज़ किया गया है। इसकी विवेचना
सब-इंस्पेक्टर उमेश्वर प्रताप यादव को सौंपी गई है। उर्वशी का कहना है कि
एफआईआर किए हुए 24 घंटे से ऊपर हो चुके हैं। इसके बावजूद आरोपी देवेंद्र
की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इसलिए उसे तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की
है।

http://www.bhaskar.com/article/UP-LUCK-police-activities-questioning-two-months-later-womans-fir-registered-4632880-NOR.html


--
-Sincerely Yours,

Urvashi Sharma
Secretary - YAISHWARYAJ SEVA SANSTHAAN
101,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513
Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption 9455553838


http://upcpri.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment