मित्रों,
हमारा संगठन सी.पी.आर.आई. ( सूचना का
अधिकार बचाओ अभियान ) आगामी दिसंबर माह में एक राष्ट्रीय आरटीआई सेमिनार का आयोजन
कर रहा है l इस कार्यक्रम में हम 2 अखिल भारतीय ‘आरटीआई
लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड’ 2016 और 3 अखिल भारतीय ‘आरटीआई रत्न पुरस्कार’ 2016 देंगे l
अखिल भारतीय ‘आरटीआई लाइफटाइम एचीवमेंट
अवार्ड’ 2016 से सम्मानित किये जाने वाले
व्यक्तियों के नामों का निर्णय सूचना का
अधिकार बचाओ अभियान की प्रबंधकीय समिति द्वारा लिया जाएगा और 3 अखिल भारतीय
‘आरटीआई रत्न पुरस्कार’ के प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं का चयन
सी.पी.आर.आई. की प्रबंधकीय समिति द्वारा किया जायेगा जिसके लिए भारत के सभी नागरिक
सादे कागज़ पर फोटो लगाकर आवेदन कर सकते हैं l
हम भारत के उन सभी आरटीआई आवेदकों को अखिल भारतीय
आरटीआई वीरता पुरस्कार 2016 देकर सम्मानित करेंगे जिनको जनसूचना अधिकारियों/प्रथम
अपीलीय अधिकारियों/सूचना आयुक्तों/सरकार/पुलिस/प्रशासन आदि द्वारा आरटीआई का
प्रयोग करने के कारण से प्रताड़ित किया गया
है और जो हमारी संस्था को सादे कागज पर फोटो लगाकर आवेदन करेंगे l
सभी श्रेणियों के पुरस्कारों के लिए आवेदन
करते समय अपने स्व-हस्ताक्षरित फोटो पहचान पत्र की छायाप्रति के ऊपर पुरस्कार की
श्रेणी लिखते हुए सम्बंधित साक्ष्यों/अखवार की ख़बरों की छायाप्रतियों के साथ संस्था
C.P.R.I. के पंजीकृत कार्यालय के निम्नलिखित पते पर
अथवा ई-मेल cpripatron@gmail.com /
275cpri@gmail.com
दिनांक
30 नवम्बर 2016 तक प्राप्त कराना सुनिश्चित करें l
Shop no.3
Sarwari Apartment
Burlington Hotel Compound
Near- Harman Hospital ,Cantt Road Lucknow, U.P., Pin Code- 226001
Burlington Hotel Compound
Near- Harman Hospital ,Cantt Road Lucknow, U.P., Pin Code- 226001
पुरस्कारों के लिए आवेदन करने का कोई
शुल्क नहीं है l विजेताओं को कार्यक्रम की तिथि की सूचना
फ़ोन / ई-मेल के माध्यम से दी जायेगी अतः आवेदन करते समय फ़ोन और ई-मेल की सूचना
अवश्य दें l
अधिक जानकारी के लिए आरटीआई हेल्प-लाइन
नंबर 8081898081 पर संपर्क किया जा सकता है l
भवदीया
उर्वशी शर्मा
No comments:
Post a Comment