Saturday, February 25, 2017

उर्वशी शर्मा ने चुनाव आयोग से की 5 राज्यों के विधान सभा चुनाव 2017 परिणाम ‘होली’ बाद घोषित करने की मांग l

 


Add star  

urvashi sharma

<rtimahilamanchup@gmail.com>
Sat, Feb 25, 2017 at 4:43 PM
To: nasimzaidi@eci.gov.in, akjoti@eci.gov.in, complaints@eci.gov.in, ceo_uttarpradesh@eci.gov.in, ceo_uttaranchal@eci.gov.in, ceo_punjab@eci.gov.in, ceo_manipur@eci.gov.in, ceo_goa@eci.gov.in
Cc: presidentofindia@rb.nic.in, vpindia@sansad.nic.in, pmosb@pmo.nic.in, supremecourt@hub.nic.in, supremecourt@nic.in, cj@allahabadhighcourt.in
सेवा में,
1-     
श्री नसीम जैदी
मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली l
nasimzaidi@eci.gov.in , complaints@eci.gov.in ,
2-     
श्री अंचल कुमार जोती
निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली l akjoti@eci.gov.in
3-     
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश l ceo_uttarpradesh@eci.gov.in
4-     
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तरांचल l ceo_uttaranchal@eci.gov.in
5-     
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब  l ceo_punjab@eci.gov.in
6-     
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मणिपुर l ceo_manipur@eci.gov.in
7-     
मुख्य निर्वाचन अधिकारी गोवा l ceo_goa@eci.gov.in

संज्ञान लेकर यथेष्ट कार्यवाही करने के लिए प्रतिलिपि निम्नलिखित को प्रेषित :
1-     
महामहिम मा० श्री राष्ट्रपति , भारत सरकार , नई दिल्ली  l
presidentofindia@rb.nic.in
2-     
मा० श्री उप राष्ट्रपति , भारत सरकार , नई दिल्लीl vpindia@sansad.nic.in
3-     
मा० श्री प्रधान मंत्री ,भारत सरकार , नई दिल्ली  l pmosb@pmo.nic.in
4-     
माननीय मुख्य न्यायधीश, उच्चतम न्यायालय, , नई दिल्ली  l
supremecourt@hub.nic.in  supremecourt@nic.in
5-     
माननीय मुख्य न्यायधीश, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद  l cj@allahabadhighcourt.in

विषय : 5 राज्यों के  ‘विधान सभा  आम चुनाव 2017’ की मतगणना  11 मार्च
2017
को न कराकर होलीके बाद कराने के सम्बन्ध में l

महोदय,
मैं एक समाजसेविका और आरटीआई कार्यकत्री हूँ l मेरा यह पत्र 5 राज्यों (
उत्तर प्रदेश, उत्तराँचल, पंजाब, मणिपुर और गोवा ) के  विधान सभा 2017 आम
चुनावों की मतगणना 11 मार्च को न कराकर होलीके बाद की किसी तिथि में
कराने की मांग के सम्बन्ध में है l

जैसा कि आप भिज्ञ हैं कि इन 5 राज्यों में से पंजाब और गोवा में मतदान की
प्रक्रिया बीते 4 फरवरी को तथा उत्तराँचल में बीते 15 फरवरी को पूरी हो
चुकी है l मणिपुर में आगामी 4 8 मार्च को मतदान होना है l उत्तर प्रदेश
में चुनावों के 4 फेज पूरे हो चुके हैं और 4 फेज अवशेष हैं जिनमें आगामी
27
फरवरी, 4 मार्च व 8 मार्च को मतदान होना है l इन सभी 5 राज्यों में
मतों की गिनती आगामी 11 मार्च को होना प्रस्तावित है और इसी दिन इन 5
राज्यों में हुए निर्वाचन के परिणाम घोषित हो जायेंगे l

इस सम्बन्ध में आपका ध्यान आकृष्ट करते हुए अवगत कराना है कि उत्तर भारत
का एक मुख्य त्यौहार होलीका होलिका दहन आगामी 12 मार्च को है और इससे
अगले दिन यानि कि आगामी 13 मार्च को प्रतिपदा के दिन लोग रंगों के इस
त्यौहार को मनाएंगे l रंगों का यह त्यौहार आपसी रंजिश निकालने के लिए भी
जाना जाता है l प्रायः लोग रंगों के पीछे छुपे चेहरों, होली के हुडदंग और
शोर-शराबे के बीच अपनी व्यक्तिगत खुन्नसें निकालने के लिए आपराधिक
वारदातें भी कर देते हैं l

क्योंकि इन 5 राज्यों के निर्वाचन 2017 के परिणाम होली से ठीक 1 दिन पहले
यानि कि आगामी 11 मार्च को घोषित होंगे अतः मुझे इस बात की प्रबल आशंका
है इस बार की होली पर 1 दिन पूर्व  घोषित हुए परिणामों की बजह से चुनावों
की खुन्नस निकालने के लिए की गई आपराधिक वारदातों की संख्या में बेतहाशा
वृद्धि हो सकती है l

महोदय मेरी इस बात से सहमत होंगे कि मानव जीवन अमूल्य है और यदि चुनावों
के परिणामों के होली से ठीक 1 दिन पूर्व घोषित होने की बजह से यदि इन 5
राज्यों में किसी भी व्यक्ति के साथ कोई आपराधिक वारदात घटित हो जाती है
तो इसकी भरपाई किसी भी प्रकार नहीं हो सकती है  l होली की तिथि तो नियत
है किन्तु चुनाव-परिणामों की घोषणा की तिथि को प्रशासनिक आदेश जारी करके
आराम से आगे बढ़ाया जा सकता है l

अतः आपसे अनुरोध है कि इस पत्र में व्यक्त मेरी भावनाओं और मानव जीवन के
मूल्य को दिल से समझते हुए इन सभी 5 राज्यों ( उत्तर प्रदेश, उत्तराँचल,
पंजाब, मणिपुर और गोवा ) में मतों की गिनती के लिए आगामी 11 मार्च
की घोषित तिथि को रद्द करते हुए होली के बाद की किसी तिथि में मतों की
गिनती कराने संबंधी आदेश निर्गत करने की कृपा करें ताकि निर्वाचन 2017 के
परिणामों की बजह से चुनावों की खुन्नस निकालने के लिए आतुर असामाजिक तत्व
होली की आड़ लेकर कोई आपराधिक वारदात न कर सकें l

पत्र का सम्यक संज्ञान लेकर यथेष्ट कार्यवाही करने की कृपा करें l

सादर प्रेषित l

दिनांक : 25-02-17

भवदीया,


(
उर्वशी शर्मा )
समाजसेविका एवं आरटीआई एक्टिविस्ट
102,
नारायण टावर, ऍफ़ ब्लाक ईदगाह के सामने
राजाजीपुरम, लखनऊ,उत्तर प्रदेश,भारत, पिन कोड - 226017
मोबाइल : 8081898081  ई-मेल rtimahilamanchup@gmail.com


--
Urvashi Sharma
Social Activist
102,Narayan Tower, Opposite F block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh,India
Contact 9369613513

Right to Information Helpline 8081898081
Helpline Against Corruption   9455553838


http://upcpri.blogspot.in/


No comments:

Post a Comment