http://www.bhaskar.com/article/UP-LUCK-rti-reveal-about-upa-expensive-for-fourth-anniversary-4452543-NOR.html
Home >> Uttar Pradesh >> Lucknow >> Rti Reveal About Upa Expensive For
Fourth Anniversary
Dainik Bhaskar
आरटीआई का खुलासा, यूपीए के जश्न में पानी की तरह बहा पैसा
dainikbhaskar.com | Dec 03, 2013, 13:25PM IST
आरटीआई का खुलासा, यूपीए के जश्न में पानी की तरह बहा पैसा
लखनऊ. भारत में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय की एक रिपोर्ट के
अनुसार गरीब 17/- प्रतिदिन में गुजर-बसर करते हैं। योजना आयोग 28/-
रोजाना खर्च करने वाले को गरीब नहीं मानती है। जिस देश की सत्तारूढ़
पार्टी के नेता 12/- और 5/- में भरपेट भोजन मिलने के दावे करते हैं, उसी
देश की सत्तारूढ़ सरकार अपनी चौथी सालगिरह के जश्न पर प्रति आगंतुक 6871/-
खर्च करती है।
दरअसल यूपीए-2 सरकार की चौथी सालगिरह जश्न के आगंतुकों और खर्चे के संबंध
में प्रधानमंत्री कार्यालय से सूचना मांगी गई थी। उसके जवाब में पहले कहा
गया कि आगंतुकों के नाम उजागर होने से देश की सुरक्षा को ख़तरा है और
खर्चे के बिल प्रधान मंत्री कार्यालय में प्राप्त नहीं हुए हैं। कुछ माह
इंतज़ार कर पुनः सूचना मांगी गई, यह सोचकर की अब तक तो बिल आ ही गए होंगे।
लेकिन इस बार उनके जबाब में आया कि सूचनाएं प्रधानमंत्री कार्यालय से
संबंधित ही नहीं हैं। इसी क्रम में एक अपील प्रधानमंत्री कार्यालय के
अपीलीय अधिकारी को भेजी गई। अपीलीय अधिकारी के दखल के बाद बीते 22 नवम्बर
को जो सूचना मिली है, वह बेहद चौकाने वाली हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार इस सालगिरह जश्न में 522 मेहमान निमंत्रित थे।
इनमें से 300 ने इस सालगिरह जश्न में शिरकत की। आए हुए 300 मेहमानों पर
किए गए खर्चों के आंकड़े भी उससे भा ज्यादा चौकाने वाले हैं। प्रधानमंत्री
द्वारा दी गई सूचना के अनुसार इस कार्यक्रम में प्रति आगंतुक 3719/- की
भारी भरकम रकम टेंट की व्यवस्था में, 2103/- प्रति आगंतुक की भारी भरकम
रकम खान-पान में और 1012/- प्रति आगंतुक की भारी भरकम रकम बिजली व्यवस्था
में खर्च की गई।
अब बड़ा सबाल यह है कि भारत जैसे गरीब देश की सरकारें आखिर कब तक सरकारी
पैसे की इस तरह की शाहखर्ची छोड़कर वास्तव में जनता का पैसा वास्तव में
जनता पर ही खर्च करने का सोचेगी।
No comments:
Post a Comment