Thursday, December 5, 2013

प्रेस विज्ञप्ति : ‘आरटीआई रत्न’ सम्मान समारोह, राष्ट्रीय सेमीनार,पैदल मार्च एवं प्रदर्शन शनिवार को

 
आने बाले शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी में देश  भर के आरटीआई कार्यकर्ता इकठ्ठा होंगे  l  मौका होगा सामाजिक संगठन येश्वर्याज सेवा संस्थान की और से आयोजित किये जाने बाला आरटीआई रत्न सम्मान समारोह और राष्ट्रीय सेमीनार l
 
 
 
येश्वर्याज की सचिव उर्वशी शर्मा ने बताया कि उनका संगठन प्राप्त आवेदनों के आधार पर आरटीआई के तीन प्रयोगकर्ताओं को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित करेगा ताकि और व्यक्ति भी प्रेरित होकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध आरटीआई का प्रयोग करें lउर्वशी के अनुसार इस  सम्मान समारोह का आयोजन  " आरटीआई की कारगरता एवं भविष्य की राह" विषयक राष्ट्रीय सेमिनार के साथ ही लखनऊ के राय उमानाथ बाली प्रेक्षागृह के सभागार में 07-12-13 को किया जा रहा है l  कार्यक्रम में हरियाणा, दिल्ली,महाराष्ट्र,कर्नाटक समेत भारत के बिभिन्न राज्यों के आरटीआई कारकर्ता शिरकत कर विचारों को साझा कर निष्कर्ष पर पंहुचने का प्रयास करेंगे l   कार्यक्रम में  सेवानिवृत न्यायाधीश कमलेश्वर नाथ अध्यक्ष के रूप में,एस0 एन 0 शुक्ल मुख्य अतिथि के रूप में तथा सी0 बी0 पाण्डेय गेस्ट ऑफ़ हॉनर के रूप में शिरकत करेंगे  l इंजीनियर संजय शर्मा कार्यक्रम में मुख्य वक्ता होंगे तथा डा०  नूतन ठाकुर,इजहार अंसारी , सलीम बेग, ,डा०  डी0 डी0 शर्मा,अलोक कुमार सिंह,डा०  नीरज कुमार, ,डा०  लाल बहादुर,अशोक कुमार गोयल, हरपाल सिंह, अशोक कुमार शुक्ल , राम स्वरुप यादव,ज्ञानेश पाण्डेय  समेत  उत्तर प्रदेश के मूर्धन्य आरटीआई कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे l सेमीनार के बाद आरटीआई कार्यकर्ता आरटीआई के प्रभावी क्रियान्वयन की मांग के  साथ प्रेस-क्लब से हजरतगंज जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा तक :पैदल मार्च निकालेंगे एवं हजरतगंज जीपीओ स्थित गांधी प्रतिमा पर मोमबत्ती  जलाकर प्रदर्शन  भी करेंगे l सेमीनार के अंत में आरटीआई प्रयोगकर्ताओं के हितार्थ कुछ महत्वपूर्ण घोषणायें की जाएंगी l सेमीनार में कामनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव की  ओर से निः शुल्क उपलब्ध करायी गयी आरटीआई मार्गदर्शिका का निः शुल्क वितरण भी किया जायेगा l

No comments:

Post a Comment