प्रिय मित्र,
आप अवगत हैं कि आरटीआई एक्ट की नौवीं सालगिरह पर पारदर्शिता और जबाबदेही की हमारी मुहिम की श्रंखला में उत्तर प्रदेश के सामाजिक संगठनों के साथ कल 12 अक्टूबर 2014 को 'येश्वर्याज' द्वारा जनसुनवाई, कैंप एवं 'तहरीर' द्वारा धरना, सूचना आयुक्तों को चुनौती का कार्यक्रम लक्ष्मण मेला मैदान धरना स्थल पर पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक आयोजित किया जा रहा है l
इस कार्यक्रम में येश्वर्याज सेवा संस्थान , एक्शन ग्रुप फॉर राइट टु इनफार्मेशन , आरटीआई कॉउंसिल ऑफ़ यूपी , ट्रैप संस्था अलीगढ , सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन, पीपल्स फोरम, मानव विकास सेवा समिति मुरादाबाद , जन सूचना अधिकार जागरूकता मंच,भ्रष्टाचार हटाओ देश बचाओ मंच , एसआरपीडी मेमोरियल समाज सेवा संस्थान , आल इण्डिया शैडयूल्ड कास्ट्स एंड शैडयूल्ड ट्राइब्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन, भागीदारी मंच, सार्वजनिक जबाबदेही भारत निर्माण मंच आदि संगठन शिरकत कर रहे है l
कार्यक्रम में कामनवेल्थ ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव नई दिल्ली की ओर से येश्वर्याज को निःशुल्क उपलब्ध कराई गयी आरटीआई गाइड का भी निःशुल्क वितरण किया जायेगा l
आपसे अनुरोध है कि कृपया अपने माध्यम से अधिक से अधिक जनसामान्य को हमारी मुहिम से जोड़ने और हमारे कार्यक्रम में उपस्थित होने की कृपा करें l
कार्यक्रम का पोस्टर और सूचना आयोग को प्रेषित चुनौती पत्र भी आपके समक्ष प्रस्तुत है l
सादर l
No comments:
Post a Comment